Wednesday, May 22, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मेला में मुकाबला-ए-कब्बाली का दौर चला भोर तक

मेला में मुकाबला-ए-कब्बाली का दौर चला भोर तक

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज के 106 वे महोत्सव में मेला पंडाल में बीती रात्रि को मुकाबला ए कब्बाली का आयोजन किया गया। इस दौरान एक समां एक परवाना के बीच जंगी मुकाबला हुआ। इस दौरान तालियों की गड़गड़ाहट के साथ पूरा वातावरण भी गुंजायमान रहा। सभी ने कलाकारों का उत्साह बढ़ाया और मुकाबला ए कब्बाली का दौर सुबह की भोर तक चला।
मेला में आयोजित मुकाबला ए कब्बाली का उद्घाटन अमेठी के महाराजा व राज्यसभा सांसद/पूर्व केन्द्रीय मंत्री डा. संजय सिंह व अलीगढ़ के पूर्व सांसद चै. बिजेन्द्र सिंह तथा अपर जनपद न्यायाधीश अल्लाह रक्खे खां द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। कब्बाली संयोजक व युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव शरद उपाध्याय नन्दा द्वारा अतिथियों का स्वागत विशाल फूलों के हार से किया गया और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया। इसी के साथ मुकाबला ए कब्बाली का दौर शुरू हुआ। इसमें बनारस की मशहूर कब्बालन बेबी शहनाज ताज व कानपुर के शमीम परवाज रामपुरी के मध्य मुकाबला हुआ।
सबसे पहले कव्वालों ने कब्बाली में देव अर्चना की। बनारस से आयीं मशहूर कब्बालन बेबी शहनाज ताज ने कुछ इस प्रकार सुनाया-मूरत तुझे देता है जो हर ज्ञान वही है अल्लाह वही है तेरा भगवान वही है इसके बाद उन्होंने सुनाया-जाते रसूल जीस के बोल रूतवा मेरे नवी का, बोल बम बम शंकर, नूर आ गया है आदि कब्बाली व गजल सुनाकर जमकर तालियां बटोरीं। इसके बाद कानपुर से आए शमीम परवाज रामपुरी ने सुनाया-कोई मौसम हो मौहब्बत का मजा लेता है, इसके बाद उन्होंने करम की मेरे आका इक नजर चाहिये मदीने में रहने को घर चाहिये, जो लिखी है खूने दिल से वो गजल सुना रहा हूं, चाहे पूजा करो या इवादत करो पालने वाला सबका खुदा एक, सभी भी का खून है शामिल यहां की मिट्टी में किसी के बाप का हिन्दुस्तान थोडी है, मेरी जान कुछ तो बोलो दिल का दरवाजा खोलो प्यार हम करते रहेंगे तुझ पर ही मरते रहेंगे सुनाकर पूरे माहौल में जोश भर दिया और जमकर तालियां व वाहवाही लूटी।
इस अवसर पर कांग्रेस के नेताओं द्वारा कब्बाली के सफल आयोजन पर कार्यक्रम संयोजक शरद उपाध्याय नन्दा का फूल मालाओं से लादकर व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। और मुकाबला-ए-कब्बाली का दौर सुबह की भोर तक चलता रहा। कार्यक्रम की व्यवस्था में युवा समाजसेवी साकेत पाराशर, सुभाष उपाध्याय, योगीराज उपाध्याय, उदयराज उपाध्याय, सीटू गोला, शानू अग्रवाल, ब्रजेश शुक्ला, प्रदीप शर्मा आदि का सहयोग सराहनीय रहा। वहीं कार्यक्रम में कांग्रेस जिलाध्यक्ष करूणेश मोहन दीक्षित, शहराध्यक्ष चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य, किशन लाल शर्मा, बौ. ब्रजमोहन शर्मा, राकेश बंसल, श्रीकृष्ण खेतान, मनीष दीक्षित एड., अमित शर्मा, हाजी फजलुर्रहमान, अज्जू मियां, अतुल आंधीवाल एड., कन्हैया लाल पुलन्द, संजीव आंधीवाल, हेमन्त सेंगर, प्रदीप शर्मा, अवधेश बख्शी, श्रीमती बीना गुप्ता, सुनील चैबे, मोहित त्रिवेदी, शशांक पचैरी आदि मौजूद थे। अंत में सभी का आभार संयोजक शरद उपाध्याय नन्दा ने प्रकट किया।